IndiaTop News

UP News : 40 साल से बाद मुस्लिम क़ब्ज़े से आज़ाद हुआ UP का मंदिर

40 साल से बाद मुस्लिम क़ब्ज़े से आज़ाद हुआ UP का मंदिर

UP News : उत्तर प्रदेश के बरेली में 40 साल से मुस्लिम समुदाय के एक परिवार के कब्जे में मौजूद गंगा महारानी मंदिर को खाली कराने का दावा किया गया पुलिस की मौजूदगी में उस मंदिर में रह रहे मुस्लिम समुदाय के उन लोगों को बाहर निकाला गया क्योंकि उन पर यह आरोप लगा कि मुस्लिम समुदाय का वह परिवार पिछले 40 साल से गंगा महारानी नाम के उस मंदिर पर कब्जा जमाए बैठा था जिन्हें आखिरकार वह मंदिर छोड़ना पड़ा पुलिस के मुताबिक उन्होंने कलेक्टर के फैसले के बाद खुद ही वह जगह खाली कर दी वो अपना सामान एक-एक कर बाहर निकालते दिखे इसके बाद कुछ लोगों ने आगे बढ़कर उस मंदिर के ऊपर भगवा झंडा भी फहरा दिया आरोप लगे थे कि बरेली के बाकरगंज कटघर मोहल्ले में मौजूद उस मंदिर पर 40 साल पहले मुस्लिम समुदाय के दो लोगों ने कब्जा कर लिया था जिसके बाद खुद को उस मंदिर का मालिक बताने वाले राकेश सिंह नाम के शख्स ने कलेक्टर से कब्जा खाली करवाने की गुहार लगाई थी सहकारी समिति ने तत्काल खाली करने के लिए नोटिस दिया और वह आज उन्होंने स्वेच्छा से वहां से अपना कब्जा खाली कर रहे हैं पुलिस के मुताबिक इसके बाद राजस्व विभाग टीम ने वहां जांच की और फिर जांच के बाद मंदिर पाए जाने पर उस जगह को खाली करवा दिया गया, क्योंकि दावा किया गया कि 40 साल पहले वाहिद अली और साजिद अली नाम के दो लोगों ने उस मंदिर को अपने कब्जे में ले लिया था उसके बाद राकेश सिंह नाम के शख्स ने इसके खिलाफ शिकायत की थी और उन्होंने डीएम के सामने यह दावा किया था कि 40 साल पहले वाहिद अली और साजिद अली नाम के उन दोनों लोगों ने धोखा देकर उस मंदिर पर कब्जा कर लिया था उनके मुताबिक उनके पूर्वज लक्ष्मण सिंह ने 40 साल पहले एक पुजारी को उस म मंदिर में पूजा करने के लिए रखा था जिन्होंने मंदिर के आगे वाले दो कमरे सहकारिता विभाग को गोदाम के तौर पर किराए पर दे दिए थे उनके मुताबिक वाहिद अली उसी गोदाम की चौकीदारी किया करते थे आरोप लगाया कि उन्होंने पहले उन दो कमरों पर कब्जा जमाया और फिर धीरे-धीरे उस पूरे के पूरे मंदिर को अपने कब्जे में ले लिया और फिर उनका पूरा परिवार वहां बस गया था 40 साल तक बसा रहा जिसके बाद कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश दी और आखिरकार उस मुस्लिम परिवार ने पुलिस की मौजूदगी में उस मंदिर को खाली कर दिया

Related Articles

Back to top button
Chest Pain Treatment Little guest came to Akshar Patel’s house